प्रदर्शन के बाद रामलीला में किरदार नहीं करेंगे नवाजुद्दीन

लखनऊ : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद अपने पैतृक स्थान बुढाना में होने वाले रामलीला कार्यक्रम में किरदार नहीं निभाएंगे. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश जौली ने कहा कि कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद नवाजुद्दीन को लेकर हो रहा रामलीला कार्यक्रम रद्द हो गया है.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 11:41 PM

लखनऊ : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद अपने पैतृक स्थान बुढाना में होने वाले रामलीला कार्यक्रम में किरदार नहीं निभाएंगे. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश जौली ने कहा कि कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद नवाजुद्दीन को लेकर हो रहा रामलीला कार्यक्रम रद्द हो गया है.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने आयोजकों से मिलकर अभिनेता की भागेदारी पर आपत्ति जतायी जिसके बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

अभिनेता ने मंच पर उनकी उपस्थिति का विरोध करने वालों पर कोई टिप्पणी नहीं की और उम्मीद जतायी कि अगले साल रामलीला का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘कुछ तकनीकी समस्याएं थीं. मुझे आदेश मिला कि मुझे यह नहीं करना चाहिए, क्योंकि गांव में शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है.” अभिनेता ने कहा कि वह रामलाला में मारीच की भूमिका करना चाहते थे.

Next Article

Exit mobile version