लखनऊ : शारदीय नवरात्र के छठे दिन आज मां कात्यायनी की पूजा हो रही है. आज रात से पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. इस बार के पूजा पंडालों में कई तरह के नये प्रयोग किये गये हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को भी स्थापित किया गया है.
नरेंद्र मोदी की प्रतिमा पंडाल में लगाये जाने के कारण यह पूजा स्थल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. लोग मोदी की मूर्ति देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. हालांकि उत्तर भारत में इस तरह की परंपरा नहीं है कि देवी-देवताओं के साथ नेताओं की प्रतिमा स्थापित की जाये. हालांकि बंगाल की दुर्गा पूजा में यह आम बात है. इस बार भी वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देवी दुर्गा के रूप में दिखाया गया है.