उत्तर प्रदेश : नहर में नहाते समय तीन छात्र डूबे, मौत
कानपुर : शहर के बर्रा इलाके के पांच छात्र कोचिंग जाने के लिए घर से निकले और दादानगर की खारजा नहर में नहाने लगे जहां उनमें से तीन छात्र डूब गये. बाद में पुलिस ने इन तीनों छात्रों को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. […]
कानपुर : शहर के बर्रा इलाके के पांच छात्र कोचिंग जाने के लिए घर से निकले और दादानगर की खारजा नहर में नहाने लगे जहां उनमें से तीन छात्र डूब गये. बाद में पुलिस ने इन तीनों छात्रों को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा के रहने वाले कृष्णकांत उर्फ छोटू (17), दीपक (16), शिवम (15) अपने दोस्तों अमन और अभय के साथ कल शाम घर से कोचिंग के लिए निकले.
यह सभी 11 वीं कक्षा के छात्र थे. यह सभी कोचिंग जाने के बजाए रास्ते में पडने वाली दादानगर की खारजा नहर में नहाने लगे. अमन और अभय नहर के किनारे नहा रहे थे जबकि छोटू, दीपक और शिवम गहराई में उतर गये. उन्होंने बताया कि इसी बीच शिवम का पैर फिसला और वह डूबने लगा और उसे बचाने के लिए छोटू और दीपक पानी में कूदे और वह भी डूबने लगे. इस पर किनारे पर नहा रहे अमन व अभय ने मदद के लिये चिल्लाना शुरु कर दिया.लोगों के सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.