मायावती की रैली में भगदड से दो महिलाओं की मौत, 12 घायल

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली में भगदड मचने से आज दो महिलाओं की दबकर मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये.रैली का आयोजन कांशीराम स्मारक स्थल पर किया गया था. पुलिस ने बताया ‘‘सीढियों पर बने दो द्वारों में से एक से लोग नीचे आ रहे थे और संतुलन बिगडने से एक दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 2:26 PM

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली में भगदड मचने से आज दो महिलाओं की दबकर मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये.रैली का आयोजन कांशीराम स्मारक स्थल पर किया गया था. पुलिस ने बताया ‘‘सीढियों पर बने दो द्वारों में से एक से लोग नीचे आ रहे थे और संतुलन बिगडने से एक दूसरे के उपर गिर पड़े. घटना में बिजनौर की 68 वर्षीय शांति देवी और एक अन्य अज्ञात महिला की दम घुटने से मौत हो गई’ बसपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिजली का तार कटने की अफवाह के चलते भगदड मची. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राम अचल राजभर ने हालांकि कहा कि महिलाओं की मौत गर्मी और उमस की वजह से हुई.

बसपा संस्थापक कांशी राम की दसवीं पुण्यतिथि पर बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और लोग एकत्र हुए थे.वर्ष 2002 में लखनउ में बसपा की एक रैली के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन में पार्टी के कम से कम 12 कार्यकर्ता मारे गए और 22 घायल हो गए थे..

Next Article

Exit mobile version