राजनाथ ने लखनऊ में हुई भगदड़ पर यूपी के डीजीपी से बात की

नयी दिल्ली /लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में आज हुई भगदड़ में दो व्यक्तियों की मौत होने पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद से बात की और वहां की स्थिति का जायजा लिया. टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक ने गृह मंत्री को भगदड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 9:22 PM

नयी दिल्ली /लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में आज हुई भगदड़ में दो व्यक्तियों की मौत होने पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद से बात की और वहां की स्थिति का जायजा लिया.

टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक ने गृह मंत्री को भगदड़ की घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए उठाये गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी. यह घटना बसपा प्रमुख मायावती की एक रैली के दौरान हुई. लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लखनऊ में एक रैली के दौरान हुई भगदड़ में मूल्यवान जीवन की हानि होने के बारे में जानकर दुख हुआ.’ लखनऊ में कांशी राम स्मारक मैदान में हुई भगदड़ में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. सिंह कल उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां मंगलवार को रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे.

Next Article

Exit mobile version