अंतत: हुआ हसनपुर बक्सुआ -नंगला गोविंदपुर गांव का विद्युतीकरण
लखनऊ : अंतत: दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हसनपुर बक्सुआ और नंगला गोविंदपुर गांव( बुलंदशहर) का विद्युतीकरण हुआ. इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री पीयूष बिजली गोयल ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. पीयूष […]
लखनऊ : अंतत: दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हसनपुर बक्सुआ और नंगला गोविंदपुर गांव( बुलंदशहर) का विद्युतीकरण हुआ. इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री पीयूष बिजली गोयल ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. पीयूष गोयल आज उत्तर प्रदेश में 2800 शौचालय का लोकार्पण भी करेंगे.
उप्र के बुलंदशहर में हसनपुर बक्सुआ और नंगला गोविंदपुर का विद्युतीकरण हुआ। उप्र के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। pic.twitter.com/Tml8TwYRv3
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 11, 2016
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस गांव का जिक्र यह कहते हुए कर दिया था कि जिस गांव में बिजली पिछले 70 साल में नहीं पहुंची थी हमने दो साल के शासन में पहुंचा दी. जबकि सच्चाई यह थी कि इस गांव में विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ था. नरेंद्र मोदी के इस भाषण के बाद उनकी बहुत किरकिरी हुई थी.