मुलायम ने चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
लखनऊ : समाजवादी पार्टी :सपा: मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं में समाजवादी सिद्धान्तों की मूल जानकारी में कमी बताते हुए आज कहा कि महज नारेबाजी से नहीं बल्कि समाजवाद के मूल तत्व को समझकर उसे अपने जीवन में उतारना भी बेहद जरूरी है. यादव ने समाजवाद के प्रणेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की […]
लखनऊ : समाजवादी पार्टी :सपा: मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं में समाजवादी सिद्धान्तों की मूल जानकारी में कमी बताते हुए आज कहा कि महज नारेबाजी से नहीं बल्कि समाजवाद के मूल तत्व को समझकर उसे अपने जीवन में उतारना भी बेहद जरूरी है. यादव ने समाजवाद के प्रणेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में कहा कि आजकल के कार्यकर्ता मेहनत तो करते है. लेकिन सिद्धांतों के बारे में उनकी जानकारी कम है. बस नारेबाजी कर ली, साइकिल रैली में मेहनत कर ली, अरे पढ़ो और सीखो भी तो.
उन्होंने कहा कि लोहिया के साहित्य को ना तो कोई कार्यकर्ता खरीदता है और खरीद भी ले तो कोई पढ़ता बिल्कुल नहीं है. कार्यकर्ता जनता के बीच नहीं जाते हैं. इससे कोई बड़ा नेता नहीं बनता है. सपा मुखिया ने लोहिया से जुडे अपने अनेक संस्मरणों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वह लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रभावित हुए और उनकी राजनीति को एक सार्थक दिशा मिली. उन्होंने महंगाई के इस दौर में मजदूरों कीकम मजदूरी पर भी गौर करके उन्हें न्यायोचित पारिश्रमिक निर्धारित करने की वकालत भी की.