24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धम्म चेतना यात्रा की समाप्ति पर कल कानपुर आयेंगे अमित शाह

कानपुर : बौद्ध धर्म के अनुयायियों की धम्म चेतना यात्रा की समाप्ति के अवसर पर कानपुर के पालिका स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल आ रहे है. इस कार्यक्रम में बौद्ध धर्म की इस धम्म चेतना यात्रा में 110 भंतो को अमित शाह सम्मानित भी करेंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि […]

कानपुर : बौद्ध धर्म के अनुयायियों की धम्म चेतना यात्रा की समाप्ति के अवसर पर कानपुर के पालिका स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल आ रहे है. इस कार्यक्रम में बौद्ध धर्म की इस धम्म चेतना यात्रा में 110 भंतो को अमित शाह सम्मानित भी करेंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम में केवल दलित समाज के लोगों को ही बुलाया गया है.

कानपुर के भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि बौद्ध धर्म के मानने वाले अनुयायियों की यह धम्म चेतना यात्रा करीब छह महीने से उत्तर प्रदेश के कोने- कोने में भ्रमण कर रही है. यह यात्रा कल कानपुर पहुंच रही है. इस यात्रा के समापन कार्यक्रम के अवसर दलित समाज के लोगों के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें दलित समाज के करीब 30 हजार लोगों के आने की संभावना है. इस कार्यक्रम में 110 बौद्ध भंतो को भाजपा अध्यक्ष शाह सम्मानित भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य दलित शोषित समाज के लोगों को सम्मान देना और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानना है.

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस धम्म यात्रा का उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष शाह कल करीब 11 बजे कानपुर के पालिका स्टेडियम पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर एक बजे के बाद यहां से वापस रवाना हो जायेंगे. इस कार्यक्रम के लिए पालिका स्टेडियम में एक बड़ा पंडाल लगाया गया है. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें