सपा परिवार में ‘वॉर’ जारी, एक ही कार्यक्रम में जाकर पिता-पुत्र एक दूसरे को पहचानते नहीं : सतीश चंद्र

लखनऊ : बसपा के महासचिव और ब्राह्मण नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने आज समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पार्टी में जारी विवाद पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सपा परिवार में ‘वॉर’ शुरु हो चुका है. कार्यक्रम में पिता-पुत्र जाते हैं, लेकिन एक दूसरे को पहचानते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 4:08 PM

लखनऊ : बसपा के महासचिव और ब्राह्मण नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने आज समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पार्टी में जारी विवाद पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सपा परिवार में ‘वॉर’ शुरु हो चुका है. कार्यक्रम में पिता-पुत्र जाते हैं, लेकिन एक दूसरे को पहचानते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज सपा पूरी तरह से पारिवारिक लड़ाई में व्यस्त है उसे जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सतीश चंद्र ने ब्राह्मणों का आह्वान किया कि वे दलितों के साथ आयें और एकजुट रहें.

गौरतलब है कि सतीश चंद्र आज भाजपा में एकमात्र शीर्ष के ब्राह्मण नेता हैं. उनके अतिरिक्त अन्य ब्राह्णण नेताओं ने बसपा का साथ छोड़ दिया है, लेकिन सतीश चंद्र मायावती के साथ बने हुए है. कल पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था कि सपा का जन्म ही आरएसएस और भाजपा की मदद से हुआ है.
गौरतलब है कि सपा में जारी घमासान के बीच हर पार्टी प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है. इसी क्रम में दलितों को लुभाने की कोशिश भी हो रही है. कल भाजपा द्वारा आयोजित धम्मा यात्रा उसी की एक कड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version