रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस को दे सकती हैं झटका, थाम सकती हैं भाजपा का दामन
लखनऊ : अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जी-जान से लगी कांग्रेस को निकट भविष्य में उसकी प्रमुख नेता रीता बहुगुणा जोशी बड़ा झटका दे सकती हैं. यह चर्चा तेज है कि हाशिये पर धकेल दी गयी रीता बहुगुणा जोशी का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और वे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 17, 2016 11:49 AM
लखनऊ : अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जी-जान से लगी कांग्रेस को निकट भविष्य में उसकी प्रमुख नेता रीता बहुगुणा जोशी बड़ा झटका दे सकती हैं. यह चर्चा तेज है कि हाशिये पर धकेल दी गयी रीता बहुगुणा जोशी का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और वे बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं. ब्राह्मण वोटों को जोेड़ने की जुगत में लगी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बेचैनीइसखबर से बढ़ सकती है. समाचार एजेंसी हिंदुस्थान न्यूज ने खबर दी है कि रीता बहुगुणा जोशी इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के संपर्क में हैं और निकट भविष्य में भाजपा में शामिल हो सकती हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने पिछला लोकसभा चुनाव लखनऊ से भाजपा के राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ा था. उनके भाई व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
सोशल मीडिया में यह खबर वायरल है कि रीता बहुगुणा किसी भी समय भाजपा के साथ जा सकती हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पार्टी में उन्हें हाशिये पर ला दिया गया है. रीता बहुगुणा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं.
सीएम कैंडिडेट घोषित ना किये जाने से हैं क्षुब्ध
रीता बहुगुणा कांग्रेस की बड़ी नेता हैं और वर्तमान में लखनऊ विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उत्तरप्रदेश इकाई की भी अध्यक्ष रहीं हैं. चूंकि रीता बहुगुणा का उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रहा है और उनकी पकड़ भी प्रदेश की राजनीति में है, ऐसे में उन्हें यह उम्मीद थी कि जब पार्टी एक ब्राह्मण को सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा. पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवार सीएम कैंडिडेट के लिए दिया भी, लेकिन वह दिल्ली से आयातित शीला दीक्षित हैं.पहले रीता बहुगुणा जोशी उत्तरप्रदेश कांग्रेस की प्रमुख चेहरा थीं, लेकिन अब सीएम कैंडिडेट के रूप में शीला दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राज बब्बर ही पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं.
विजय बहुगुणा ने खबर को अफवाह बताया
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तो बहुत दिन से चल रही है कि रीता बहुगुणा कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में जा सकती हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में रीता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. हालांकि उनके भाई और कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए विजय बहुगुणा का यह कहना है कि यह खबर महज अफवाह है.उन्होंने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल से यह बात कही है.
उन्होंने बताया कि मैं उन्हें भाजपा में शामिल करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं. इस संबंध में रीता बहुगुणा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है और ना ही कांग्रेस-भाजपा ने इस संबंध में कोई टिप्पणी की है.