सपा ने कहा अखिलेश ही होंगे सीएम उम्मीदवार

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जब से कहा है कि चुनाव के बाद यह तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, पार्टी में हड़कंप मच गया है. उनके इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 5:18 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जब से कहा है कि चुनाव के बाद यह तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, पार्टी में हड़कंप मच गया है. उनके इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच काफी विवाद चल रहा है.आज समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा गया कि अखिलेश यादव ही पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने आज कहा कि अखिलेश यादव पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और इस बारे में नेताजी की भी सहमति है.

नंदा के इस बयान के कुछ ही देर बात लखनऊ में मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनकी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बीच बैठक हुई है.गौरतलब है कि पार्टी के शीर्ष नेता रामगोपाल वर्मा ने मुलायम सिंह के बयान के बाद उन्हें पत्र लिखकर उनके बयान पर अपनी नाराजगी जतायी थी और कहा था कि अखिलेश पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच छिड़े विवाद में मुलायम सिंह ने शिवपाल को ही ज्यादा तवज्जो दी और अखिलेश को अपने कई फैसले बदलने पड़े.

Next Article

Exit mobile version