देश के विकास को कांग्रेस ने नहीं दिया महत्व : स्मृति ईरानी
बस्ती : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए आज कहा कि केंद्र में बार-बार सरकार बनाने के बाद भी देश के विकास को कांग्रेस ने महत्व नहीं दिया और इससे भारत को प्रगति की दौड़ में अपेक्षित स्थान नहीं मिल पाया. स्मृति ने हरैया तहसील मुख्यालय पर भाजपा की ओर […]
बस्ती : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए आज कहा कि केंद्र में बार-बार सरकार बनाने के बाद भी देश के विकास को कांग्रेस ने महत्व नहीं दिया और इससे भारत को प्रगति की दौड़ में अपेक्षित स्थान नहीं मिल पाया. स्मृति ने हरैया तहसील मुख्यालय पर भाजपा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में बार बार सरकार बनाने के बावजूद देश के विकास को महत्व नहीं दिया, जिससे भारत को प्रगति की दौड़ में वह स्थान नहीं मिल पाया, जो मिलना चाहिए था.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिये बिना कहा कि वह :मनमोहन: विद्वान थे लेकिन उनकी विद्वता अर्थव्यवस्था में नहीं नजर आयी. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीबों को बैंकों से कर्ज तक नहीं मिल पा रहा था. बैंकों में खाता खुलवाना आसान काम नहीं था.