28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी स्मार्ट फोन योजना से बढ़ेगा मोबाइल सेट बाजार: अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन योजना से मोबाइल सेट बाजार में और बढोतरी होगी, जिसके फलस्वरुप अधिक से अधिक कंपनियां निवेश के लिए आगे आएंगीं. अखिलेश यादव ने यहां सैमसंग द्वारा नोएडा में 2000 करोड रुपये के अतिरिक्त निवेश संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर के बाद राज्य […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन योजना से मोबाइल सेट बाजार में और बढोतरी होगी, जिसके फलस्वरुप अधिक से अधिक कंपनियां निवेश के लिए आगे आएंगीं. अखिलेश यादव ने यहां सैमसंग द्वारा नोएडा में 2000 करोड रुपये के अतिरिक्त निवेश संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर के बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क लैपटाप योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जहां विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों एवं सेवाओं के प्रति लोगों का लगाव बढा है, वहीं विभिन्न प्रकार के रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित समाजवादी स्मार्टफोन योजना से मोबाइल सेटों के बाजार में और अधिक वृद्धि होगी, इससे और अधिक कम्पनियां निवेश के लिए आगे आएंगी. राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले मोबाइल सेट में उपलब्ध ऐप के माध्यम से दोतरफा संवाद में सहूलियत होगी जिसका सबसे ज्यादा लाभ छात्र-छात्राओं, किसानों एवं छोटे व्यापारियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार की नीतियों के फलस्वरूप औद्योगिक निवेश में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश की विकास दर में लगातार वृद्धि हो रही है और नौजवानों को रोजगार के नए-नए अवसर भी मिल रहे हैं. उन्होंने सैमसंग द्वारा नोएडा में 2000 करोड रुपये के अतिरिक्त निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जहांकंपनी की वर्तमान इकाई का विस्तार हो सकेगा, वहीं प्रदेश के नौजवानों को और अधिक रोजगार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें