सपा को कमजोर करने में लगे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा : शिवपाल

कानपुर : अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रस्तावित म्यूजियम पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ गये है अब तो भाजपा को राम और अयोध्या याद आयेंगे ही. उनसे जब कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार भी रामलीला संकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 7:55 PM

कानपुर : अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रस्तावित म्यूजियम पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ गये है अब तो भाजपा को राम और अयोध्या याद आयेंगे ही. उनसे जब कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार भी रामलीला संकुल थीम पार्क बना रही है इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चुनाव के समय जो भी वायदे किये थे वह पूरे किये. यादव आज कानपुर के बाहरी इलाके में स्थित मेहरबान सिंह का पुरवा पुराने समाजवादी नेता हरमोहन सिंह यादव की याद में आयोजित कार्यक्रममें हिस्सा लेने आये थे.

कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम यह था कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मंच पर जबरदस्त भीड़ के हो हल्ले से उनका भाषण तक जनता ठीक से नहीं सुन सकी. यादव आज पत्रकारों से बात करने के मूड में नहीं थे. कार्यक्रम के समाप्त हो जाने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में भगवान राम की याद में रामायण म्यूजियम बना रही है तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए बस इतना कहा कि चुनाव आ गये है अब तो भाजपा को राम और अयोध्या याद आयेंगे ही, जो अभी तक उन्हें याद नहीं आये. इससे पहले शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कमजोर करने में लगे लोगो को बख्शा नही जायेंगा. पार्टी को किसी भी कीमत पर कमजोर नही होने दिया जायेंगा. चुनाव आ गया है पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुट जायें. उन्होंने चौधरी हरमोहन सिंह यादव के समाजवादी पार्टी में योगदान को भी याद किया.

Next Article

Exit mobile version