आजम खान के खिलाफ अदालत में याचिका
मउ : उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां द्वारा अंबेडकर की मूर्ति को लेकर की गयी टिप्पणी के विरोध में एक स्थानीय वकील ने उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है. अधिवक्ता जितेन्द्र गोयल ने कल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह की अदालत में याचिका दायर की. अदालत ने सुनवाई की तारीख सात […]
मउ : उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां द्वारा अंबेडकर की मूर्ति को लेकर की गयी टिप्पणी के विरोध में एक स्थानीय वकील ने उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है. अधिवक्ता जितेन्द्र गोयल ने कल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह की अदालत में याचिका दायर की. अदालत ने सुनवाई की तारीख सात नवंबर तय की है.
गोयल ने बताया कि छह सितंबर को एक राष्ट्रीय दैनिक मेें छपी खबर कहा गया था कि आजम ने अपने भाषण में कहा है कि अंबेडकर की मूर्ति जहां खड़ी होती है, वह जगह तो कब्जा होती है लेकिन जहां तक उनकी उंगली इशारा करती है, वहां तक की जमीन भी कब्जा हो जाती है. गोयल ने कहा कि इस खबर को पढ़कर वह आहत हुए और इसलिए अदालत में आजम के खिलाफ याचिका दायर की.