मैं चाय बना सकता हूं, ड्रम बजा सकता हूं, प्रधानमंत्री बन सकता हूं : आजम खान
सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटु आलोचक हों, लेकिन उनका कहना है कि उनमें मोदी जैसे कई गुण हैं. आजम ने कहा कि उन्हें मोदी की तरह चाय बनाना आता है, वह सलीके से कपड़े पहनते हैं. ड्रम बजा […]
सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटु आलोचक हों, लेकिन उनका कहना है कि उनमें मोदी जैसे कई गुण हैं. आजम ने कहा कि उन्हें मोदी की तरह चाय बनाना आता है, वह सलीके से कपड़े पहनते हैं. ड्रम बजा सकते हैं. और प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट उम्मीदवार हैं. यहां ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में आजम ने कहा कि मुझमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. मैं चाय बना सकता हूं, ड्रम बजा सकता हूं, खाना बना सकता हूं और सलीके से कपड़े पहन सकता हूं. इसके अलावा, मैं देखने में भी कुछ खास बुरा नहीं हूं और न ही भ्रष्ट हूं. आजम ने शुरुआती दिनों में मोदी के चाय वाले के तौर पर किए गए काम, उनके नाम लिखे सूट और जापान एवं तंजानिया में ड्रम बजाने वाले वाकयों को लेकर प्रधानमंत्री पर चुटकी ली.
चुनावी वादे दिलाए याद
हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने के मोदी के चुनावी वादे पर चुटकी लेते हुए आजम ने कहा कि यदि मैं प्रधानमंत्री बन जाता हूं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं छह महीने के भीतर 130 करोड़ लोगों के बैंक खातों में 20-20 लाख रुपये जमा करा दूंगा. मैं उनकी तरह नहीं हूं जो अपने वादे पूरे नहीं करते. उन्होंने कहा कि यदि पैसे जमा कराये गये होते तो कोई भी गरीब नहीं रहता. लोगों को रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां ई-रिक्शा लेने नहीं आना पड़ता, बल्कि वे करोड़पति बन चुके होते.
मोदी पर कसा तंज
आजम ने दावा किया कि रिक्शा चलाने वाले को अपनी बेटी की शादी में हमेशा मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि लड़के वाले उसकी सामाजिक हैसियत और काम की वजह से उसके प्रस्ताव को खारिज कर देते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार साइकिल रिक्शा के बदले ई-रिक्शा दे रही है ताकि उन्हें अच्छा कमाने और अपना आत्म-सम्मान फिर से पाने का मौका मिले. मोदी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि जब सीमा पर तनाव बढ़ रहा है और हमारे गरीब भूखे हैं, ऐसे समय में वह :मोदी: पाकिस्तान को शॉल भेजते हैं और बदले में उनके लिए आम के बक्से आते हैं. इससे राजा भी खुश, पाकिस्तान भी खुश.