14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुखारी ने की यादव परिवार में खींचतान खत्म करने की गुजारिश

लखनऊ : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर यादव परिवार की मौजूदा खींचतान खत्म करने की गुजारिश की. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मौलाना बुखारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुलायम और उनके अनुज शिवपाल […]

लखनऊ : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर यादव परिवार की मौजूदा खींचतान खत्म करने की गुजारिश की. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मौलाना बुखारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुलायम और उनके अनुज शिवपाल यादव से भी भेंट की और उनके सामने परिवार में जारी तल्खी के पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ रहे असर के बारे में अपने विचार रखे. सूत्रों के मुताबिक बाद में बुखारी, अखिलेश, मुलायम और शिवपाल के बीच बातचीत हुई। इस दौरान सपा मुखिया ने कथित रूप से तय किया कि अखिलेश ही सपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे और वह उपयुक्त समय पर इसकी घोषणा भी करेंगे.

हालांकिसंपर्क करने पर बुखारी ने इस बैठक के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण थी और इसमें सकारात्मक नतीजा सामने आया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच पिछले महीने उपजी तल्खी समय-समय पर अब भी नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अपने युवा साथियों को पार्टी से निकाले जाने समेत कई मुद्दों को लेकर सपा नेतृत्व से नाराज बताये जाते हैं. सपा द्वारा आगामी पांच नवंबर को अपनी रजत जयन्ती मनाने की तैयारियां जोर-शोर से किये जाने के बीच अखिलेश ने तीन नवंबर से अपनी रथयात्रा निकालने का एलान भी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें