केजरीवाल और विश्वास ने सम्मन आदेश के खिलाफ दाखिल की याचिका

लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने निचली अदालत में अपने खिलाफ दायर एक आपराधिक मामले में जारी सम्मन आदेश को चुनौती देने के लिये आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में एक याचिका दाखिल की. इस पर 21 अक्तूबर को सुनवाई हो सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 8:54 PM

लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने निचली अदालत में अपने खिलाफ दायर एक आपराधिक मामले में जारी सम्मन आदेश को चुनौती देने के लिये आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में एक याचिका दाखिल की. इस पर 21 अक्तूबर को सुनवाई हो सकती है. याचिकाकर्ताओं के वकील ओंकार पाण्डेय ने बताया कि 20 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान एक सहायक निर्वाचन अधिकारी ने केजरीवाल और विश्वास के खिलाफ अमेठी के गौरीगंज में भडकाउ भाषण इत्यादि देने के आरोप में एक मुकदमा दर्ज कराया था.

इस मामले में सुलतानपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पिछली सात अक्तूबर को केजरीवाल और विश्वास को सम्मन जारी किया था. पाण्डेय ने बताया कि इसी समन को चुनौती देने के लिये उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में याचिका दाखिल की गयी है. इस पर 21 अक्तूबर को सुनवाई सम्भव है.

Next Article

Exit mobile version