अखिलेश के खिलाफ सियासी साजिश में उनकी ही सौतेली मां, शिवपाल भी शामिल : सपा विधायक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में हर दिन नयी कड़वाहट के साथ अलग-अलगमामलेप्रकाश में आ रहे है. इसी कड़ी में पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव औरसपामुखिया के भाई शिवपाल यादव खेमे में मचे घमासान के बीच गुरुवार को एक नयाखुलासाहुआ है. अखिलेश समर्थक एवं सपा विधायक उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह की दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 8:00 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में हर दिन नयी कड़वाहट के साथ अलग-अलगमामलेप्रकाश में आ रहे है. इसी कड़ी में पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव औरसपामुखिया के भाई शिवपाल यादव खेमे में मचे घमासान के बीच गुरुवार को एक नयाखुलासाहुआ है. अखिलेश समर्थक एवं सपा विधायक उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. इन सबके बीच सपा में मचे घमासान के बीच सुलह की कोशिशें भी चल रही हैं. मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ में पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी का मूड जानने की कोशिश करेंगे.

जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव ने खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें इस बैठक में आने के लिए कहा है. शिवपाल ने परिवार में झगड़े की बात से इंकार करते हुए कहा कि सब मिलकर 2017 का चुनाव लड़ेंगे.

अखिलेश के खिलाफ सियासी मोहरे का काम कर रहे हैं शिवपाल : उदयवीर
उदयवीर सिंह विधानपरिषद के सदस्य हैं. उदयवीर सिंह नेअपने चार पन्नों का एक पत्र लिखा है. वह समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा-मैनपुरी से चुने गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को अपने बेटे अखिलेश को इस साजिश से बाहर निकालना चाहिए.यूपीसपा के मुखिया मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि शिवपाल यादव अखिलेश की सौतेली मां के लिए सियासी मोहरे का काम कर रहे हैं. उन्होंने मुलायम सिंह को भी सतर्क किया कि उनके बड़े बेटे के खिलाफ परिवार में साजिश रची जा रही है.

सपा विधायक ने पत्र में मुलायम सिंह यादव को संबाेधित करते हुए लिखा है कि यह बात सामने अायी है कि आप अखिलेश को सीएम बनाना चाहते हैं तब से ही परिवार में उनके खिलाफ साजिश शुरू हो गयी. इस पूरी साजिश में अखिलेश की सौतेली मां रहीं. शिवपाल यादव ने अखिलेश की सौतेली मां को आगे करना शुरू किया ताकि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनने से रोका जा सके. इसके लिए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया था.

परिवार में निजी दुर्भावना के स्तर पर हो रहा है काम : सपा विधायक
उदयवीर सिंह के पत्र के बाद पार्टी में मामला खुलकर जमीन पर आ गया है.उदयवीरसिंह ने कहा कि सीएम के खिलाफ परिवार में निजी दुर्भावना के स्तर पर काम हो रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पार्टी के भीतर से किसी ने कहा कि परिवार वाले ही अखिलेश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और इसमें सीएम की सौतेली मां की भूमिका है. सिंह ने कहा कि 2012 में जब अखिलेश कोमुख्यमंत्री बनाने का मुलायम सिंह ने प्रस्ताव रखा तब से ही उनके खिलाफ परिवार में साजिश शुरू हो गयी है.

अखिलेश विरोधी ग्रुप के दबाव में आ गये मुलायम सिंह : उदयवीर
उदयवीर ने आगे आरोप लगाया कि मुलायम सिंह अखिलेश विरोधी ग्रुप के दबाव में आ गये. उन्होंने अखिलेश की कई बार सार्वजनिक रूप से खिंचाई की लेकिन अखिलेश एक आज्ञाकारी बेटा हैं और चुपचाप सुनते रहे. सिंह ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि अखिलेश को पार्टी चलाने के लिए पूरी ताकत दी जाए और निलंबित किये गये नेताओं को पार्टी में फिर से शामिल किया जाये. सिंह ने मुलायम से कहा कि जब आप प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब फैसले खुल लेते थे. इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं चलता था. ऐसी ही स्थिति अखिलेश के साथ भी होनी चाहिए. आप अखिलेश यादव जी को पूरी ताकत दीजिए.

Next Article

Exit mobile version