UP में सपा की सरकार बनी तो अखिलेश होंगे CM : शिवपाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले समाजवादी परिवार में मची कलह को लेकर चल रहे बयानबाजी के बीच सपा नेता शिवपाल यादव का एक बयान पार्टी के लिये काफी महत्व रखता है. शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा है कि अगर चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी सपा में आती है तो अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 7:16 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले समाजवादी परिवार में मची कलह को लेकर चल रहे बयानबाजी के बीच सपा नेता शिवपाल यादव का एक बयान पार्टी के लिये काफी महत्व रखता है. शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा है कि अगर चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी सपा में आती है तो अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होंगे. शिवपाल ने यहां तक कहा कि वह यह बात स्टांप पेपर पर लिखकर देने को तैयार हैं. गौरतलब हो कि अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच की तल्खी हाल में मीडिया के अलावा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही. शिवपाल ने सीएम अखिलेश से मुलाकात कर मामले को सुलझाने की भी कोशिश की थी. यहां तक की शिवपाल ने पार्टी नेताओं के साथ होने वाली बैठक में सीएम को आमंत्रित भी किया था लेकिन अखिलेश उसमें शामिल होने नहीं गये.

हाल में शिवपाल यादव से मंत्रिमंडल वापस लिये जाने, फिर लौटाने और मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद शिवपाल यादव के दोबारासपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सपा के अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चलने का अनुमान लगाया जा रहा था. अब शिवपाल के बयान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश के समर्थकों को राहत प्रदान की है. इससे पहले भी कई मसलों को लेकर चाचा भतीजा में विवाद सामने आता रहा है.

Next Article

Exit mobile version