उत्तर प्रदेश : ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के वर्कशॉप में लगा नरेंद्र मोदी का विवादास्पद पोस्टर
आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विवादास्पद पोस्टर सामने आया है, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के वर्कशॉप में यह विवादित पोस्टर सामने आया है. विवादित पोस्टर के सामने आने के बाद प्रशासन ने यह भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही इस मामले में जांच की जायेगी. इस पोस्टर […]
आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विवादास्पद पोस्टर सामने आया है, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के वर्कशॉप में यह विवादित पोस्टर सामने आया है. विवादित पोस्टर के सामने आने के बाद प्रशासन ने यह भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही इस मामले में जांच की जायेगी.
इस पोस्टर के आने के बाद भाजपा नेताओं ने मामला दर्ज कराने का निश्चय किया, वहीं नगर निगम का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों के कारण ऐसा हुआ है.इस पोस्टर में पीएम मोदी को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. उनके एक हाथ में झाड़ू है, तो दूसरे हाथ में उनके त्रिशूल है जिससे खून गिर रहा है.
उनके पीछे एक भूत को दर्शाया गया है, जो प्रधानमंत्री से यह पूछ रहा है कि ‘ श्रीमान मोदी आप कैसे इस खून को साफ करेंगे. पोस्टर में मोदी ने जो जैकेट पहना है उसपर ‘गुजरात नरसंहार’ छपा है.
इस पोस्टर को प्रवेश द्वार पर लगाया गया , लेकिन पहले किसी अधिकारी का ध्यान उसपर नहीं गया. इस मामले को गंभीर बताते हुए जिला प्रभारी श्याम भदोरिया ने कहा कि हम इस संबंध में एसएसपी से मिलेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे.