19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम कहें तो इस्तीफा देने को तैयार हूं : अखिलेश यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ तल्खी के बीच आज कहा कि अगर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव कहें तो वह पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. अखिलेश ने सपा मुखिया द्वारा बुलायी गयी विधायकों, मंत्रियों तथा विधान परिषद सदस्यों एवं वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ तल्खी के बीच आज कहा कि अगर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव कहें तो वह पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं.

अखिलेश ने सपा मुखिया द्वारा बुलायी गयी विधायकों, मंत्रियों तथा विधान परिषद सदस्यों एवं वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में बेहद भावुक लहजे में कहा ‘‘अगर नेताजी (मुलायम) चाहें तो मैं पद छोडने को तैयार हूं. नेताजी जिसे ईमानदार समझते हों, उसे मुख्यमंत्री बना दें.” उन्होंने रुंधे हुए गले से कहा ‘‘मैं अलग पार्टी क्यों बनाऊंगा. मेरे पिता मेरे गुर हैं.” अखिलेश ने सपा महासचिव अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोग तमाम हथकंडे अपनाकर उनके परिवार में विभाजन कराना चाहते हैं. मैं पार्टी के खिलाफ साजिश करने वालों के विरोध में बोलूंगा.

प्रदेश के समाजवादी कुनबे में जारी घमासान के बीच अखिलेश द्वारा शिवपाल को कल मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किये जाने और मुख्यमंत्री के हिमायती वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को सपा मुखिया द्वारा पार्टी से बाहर किये जाने के बाद बुलायी गयी यह बैठक सपा के भविष्य के लिहाज से निर्णायक हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें