अब फेसबुक पर‘कहो दिल से अखिलेश फिर से’ पेज बना

लखनऊ :समाजवादी परिवार में जारी जंग अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी है. एक ओर तो लोगों ने सपा के संकट पर सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली, वहीं डिंपल यादव ने फेसबुक पर ‘कहो दिल से अखिलेश फिर से’ पेज बना दिया है. इस पेज को मात्र एक दिन में 22, 296 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:19 PM

लखनऊ :समाजवादी परिवार में जारी जंग अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी है. एक ओर तो लोगों ने सपा के संकट पर सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली, वहीं डिंपल यादव ने फेसबुक पर ‘कहो दिल से अखिलेश फिर से’ पेज बना दिया है. इस पेज को मात्र एक दिन में 22, 296 लोगों ने लाइक किया है. इस पेज पर अखिलेश के भाषणों और उपलब्धियों का जिक्र है. कई अखबार की खबरों को शेयर किया गया है.

कुछ उनकी निजी तसवीरें भी शेयर की गयीं हैं. इसमें लोगों से यह सवाल किया गया है कि आखिर अगला चुनाव किस आधार पर लड़ा जाये. मतदाताओं से पूछा गया है कि क्या अगला चुनाव अखिलेश को सामने रखकर उनकी उपलब्धियों का जिक्र करके लड़ा जाये या नहीं.

इस पेज पर आम लोगों की प्रतिक्रिया बहुत तेजी से आ रही है. कुछ तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग निंदा भी कर रहे हैं. इस पेज का उद्देश्य अखिलेश का इस घमासान के दौर में समर्थन करना है. उनकी ताकत इस पेज के जरिये जरूर दिखेगी.

Next Article

Exit mobile version