पानी की टंकी पर चढ़ा अखिलेश समर्थक, सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग, आत्मदाह की दी धमकी

फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी और परिवार में जारी जंग के बीच आज राम गोपाल यादव का एक समर्थक पानी की टंकी पर चढ़ गया और पार्टी में उनकी वापसी की मांग कर रहा है. इस व्यक्ति का नाम विवेक जैन है. वह समाजवादी मजदूर सभा, फिरोजाबाद का जिलाध्यक्ष है. उसने एक मांग पत्र तैयार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 10:57 AM

फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी और परिवार में जारी जंग के बीच आज राम गोपाल यादव का एक समर्थक पानी की टंकी पर चढ़ गया और पार्टी में उनकी वापसी की मांग कर रहा है. इस व्यक्ति का नाम विवेक जैन है. वह समाजवादी मजदूर सभा, फिरोजाबाद का जिलाध्यक्ष है. उसने एक मांग पत्र तैयार किया है, जिसमें पहली मांग यह है कि प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाले स्वच्छ छवि के अखिलेश यादव को पार्टी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करे.

दूसरी मांग यह है कि पार्टी के प्रति समर्पित नेता रामगोपाद यादव की पार्टी में वापसी हो. विवेक जैन ने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर पहले वे भूख हड़ताल करेंगे और उसपर भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

गौरतलब है कि गत रविवार को रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह ने सीएम कैंडिडेट घोषित किये जाने के सवालों पर यह कह दिया है कि बहुमत के बाद तय होगा कि सीएम कौन होगा.

Next Article

Exit mobile version