22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तलाक शरीयत से जुड़ा मामला, इसे मुसलमानों पर छोड़ दिया जाये : मायावती

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार राजनीति ना करे. यह शरीयत से जुड़ा मामला है और इसे मुसलमानों पर ही छोड़ देना चाहिए. उन्होंने आरएसएस को नसीहत दी कि वह अपना एजेंडा किसी पर ना थोपें. मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा […]

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार राजनीति ना करे. यह शरीयत से जुड़ा मामला है और इसे मुसलमानों पर ही छोड़ देना चाहिए. उन्होंने आरएसएस को नसीहत दी कि वह अपना एजेंडा किसी पर ना थोपें. मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि सपा और बसपा में किसी तरह की कोई सांठगांठ है. जबकि सच्चाई यह है कि स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बाद से हमारा सपा से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भ्रामक प्रचार ना करें, बल्कि अपने गिरेबान में झांकें, भाजपा कई बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ती आयी है. बीजेपी ने 1967,1977 और 1989 में सपा के साथ चुनाव लड़ा और आज भी उनका गठबंधन जारी है. मायावती ने आरोप लगाया कि मुजुफ्फरनगर का दंगा भाजपा और सपा की सांठगांठ का ही नतीजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें