उत्तर प्रदेश : विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में आयुसीमा समाप्त
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिलाओं के पक्ष में एक निर्णय लिया है और तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में आयु सीमा समाप्त कर दी है.... सरकार के इस फैसले के बाद ऐसी महिलाएं सेवानिवृत्त होने की उम्र से पहले तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं. अखिलेश […]
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिलाओं के पक्ष में एक निर्णय लिया है और तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में आयु सीमा समाप्त कर दी है.
सरकार के इस फैसले के बाद ऐसी महिलाएं सेवानिवृत्त होने की उम्र से पहले तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं. अखिलेश यादव ने कल इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं अगर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहती हैं, तो उन्हें मौका जरूर मिलेगा. महिलाएं देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए उनके विकास के बगैर समाज का विकास संभव नहीं. इस अवसर पर कई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
वहीं आज धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्कूली बच्चों के बीच बरतन का वितरण करेंगे. बच्चों को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने में इससे सुविधा होगी. सभी बच्चों को एक-एक थाली और गिलास उपलब्ध कराया जायेगा.
