लखनऊ : समाजवादी पार्टी और परिवार के झगड़े के कारण पार्टी और परिवार में भले ही अखिलेश यादव का कद छोटा हुआ हो, लेकिन आम जनता के बीच अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है. सी-वोटर के नये सर्वे में यह बात सामने आयी है कि सपा के झगड़े से अखिलेश यादव को फायदा हुआ है और उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुआ है. इस सर्वे में सितंबर और फिर अक्तूबर में अखिलेश की लोकप्रियता को जांचने के लिए आम लोगों से सवाल किये गये.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
सपा के झगड़े के बाद और मजबूत हुए हैं अखिलेश : सी-वोटर सर्वे
Advertisement

लखनऊ : समाजवादी पार्टी और परिवार के झगड़े के कारण पार्टी और परिवार में भले ही अखिलेश यादव का कद छोटा हुआ हो, लेकिन आम जनता के बीच अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है. सी-वोटर के नये सर्वे में यह बात सामने आयी है कि सपा के झगड़े से अखिलेश यादव को फायदा हुआ है […]

ऑडियो सुनें
सर्वे में यह पाया गया कि सितंबर में जहां अखिलेश को पसंद करने वालों की संख्या 77.1 थी, वहीं अक्तूबर में वे 83.1 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश 66.7 प्रतिशत लोगों की पसंद थे, जबकि अक्तूबर में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने वालों की संख्या 75.7 हो गयी है.
जबकि सपा के संकट के बाद मुलायम की लोकप्रियता घटी है और अब उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने वालों की संख्या 19.1 प्रतिशत से घटकर 14.9 प्रतिशत हो गयी है. सपा परिवार में जारी झगड़े के बाद सी सर्वे में यह बात सामने आयी है कि जब से परिवार में कलह हुआ है अखिलेश की लोकप्रियता आम लोगों के बीच बढ़ती जा रही है. जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement