एक जैसे हैं मुलायम और अखिलेश, विश्वास करना कठिन : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सपा के झगड़े पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह वर्चस्व की लड़ाई है. सब उसी में उलझे हैं. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का स्वभाव एक सा है, दोनों पर विश्वास करना कठिन है. मायावती ने कहा है कि अगर चुनाव के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 2:22 PM

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सपा के झगड़े पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह वर्चस्व की लड़ाई है. सब उसी में उलझे हैं. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का स्वभाव एक सा है, दोनों पर विश्वास करना कठिन है.

मायावती ने कहा है कि अगर चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है, तो वह अखिलेश के फैसलों की जांच करायेंगी. मायावती ने उक्त बातें एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कही. मायावती ने कहा कि मैं चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हूं और लोगों का मुझपर भरोसा है. मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज का बसपा पर भरोसा है, मेरे शासन के दौरान वे हमेशा सुरक्षित रहें हैं. इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि इस चुनाव में भी वे हमारे साथ आयेंगे.

मायावती ने कहा कि हमें सवर्ण समाज का वोट भी मिलेगा, क्योंकि वे जानते हैं कि बसपा के शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी रहती है और हम उनके प्रतिनिधियों को सरकार में उचित जगह देते हैं.

Next Article

Exit mobile version