लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में आज एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित मोहनलालगंज में मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस के चालक ने फुलवारी मोड़ पर एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वह नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन ट्रक से टकरा गया.
उन्होंने बताया कि हादसे में सुभाष, सुमन, गोलू, राजदेव तथा एम्बुलेंस चालक अशोक की मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है.