12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ में दो समुदायों के बीच तनाव, बड़ी संख्या में बल तैनात

अलीगढ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ में अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये. तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर यहां बड़े पैमाने पर रैपिड एक्शन फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पुराने शहर के बाबरी मंडी […]

अलीगढ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ में अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये. तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर यहां बड़े पैमाने पर रैपिड एक्शन फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पुराने शहर के बाबरी मंडी इलाके में कल रात दो लोगों के बीच मामूली विवाद में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये. इनके बीच पथराव और गोलीबारी शुरू होगयी. हिंसा का यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चला. दोनों पक्षों के लोगों को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने रबर की गोलियां चलायी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

जिलाधिकारी राजमणि यादव ने ‘भाषा’ को बताया कि विवाद तब शुरु हुआ जब कुछ लोग सड़क पर पटाखे जला रहे थे और कुछ राहगीरों ने इस पर आपत्ति जतायी. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से मजमा जमा हो गया और ईंट-पत्थर तथा गोलियां चलने लगीं. हिंसा में कम से कम चार लोग घायल हो गये जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल हालात नियंत्रण में है और प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बल तैनात कियेगये हैं. यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, कोई गिरफ्तारी भी नहीं की गयी है.

इससे पहले, गत रविवार को कौडियागंज कस्बे में दो समुदायों के बीच तनाव पसर गया था. बुंदू खां :60: और उनका बेटा मुहब्बत :18: बाजार से लौट रहे थे कि उनकी मोटरसाइकिल सडक किनारे खड़े एक ठेले से टकरा गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये. इस दौरान छिड़ी हिंसा में खां और उनके बेटे की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य जख्मी हो गये. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां भी पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें