लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेमंगलवारको कहा कि समाजवादी सरकार तकनीक के साथ चलने वाली सरकार है और उसका उद्देश्य तकनीक का उपयोग कर जनता को बेहतर सेवाएं मुहैया कराना है. सीएम अखिलेश ने यहां 108 नंबर वाली समाजवादी स्वास्थ्य सेवा का मोबाइल ऐप लांच करने के मौके पर कहा कि इस मोबाइल ऐप के जरिए फोन करने वाले लोग अब एंबुलेंस सेवा पर आनलाइन नजर रख सकेंगे.
एक क्लिक में जीपीएस के जरिए एंबुलेंस की लोकेशन का पता तो चलेगा ही, स्मार्ट फोन से ये भी देखा जा सकेगा कि एंबुलेंस किस रास्ते आ रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने एंबुलेंस ट्रैकर प्रणाली और वेब पोर्टल तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में सूचना विभाग की उर्दू मासिक पत्रिका ‘नया दौर’ के ‘जां निसार अख्तर’ विशेषांक :प्रथम भाग: का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार उर्दू भाषा एवं साहित्य के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
विमोचन के मौके पर राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, सूचना सलाहकार एएम खान, प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल तथा नया दौर पत्रिका के संपादक वजाहत हुसैन रिजवी मौजूद थे.