सपा के रजत जयंती समारोह में होगा धर्मनिरपेक्ष-समाजवादियों का जुटान, गठबंधन पर चर्चा संभव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी पांच नवंबर को अपनी स्थापना का रजत जयंती समारोह मना रही है. यह समारोह कई मायने में बहुत महत्वपूर्ण है, एक तो सपा में जारी झगड़े के बीच पार्टी के सारे दिग्गज इस अवसर पर एक साथ होंगे, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन की संभावनाओं का भविष्य भी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 11:22 AM
लखनऊ : समाजवादी पार्टी पांच नवंबर को अपनी स्थापना का रजत जयंती समारोह मना रही है. यह समारोह कई मायने में बहुत महत्वपूर्ण है, एक तो सपा में जारी झगड़े के बीच पार्टी के सारे दिग्गज इस अवसर पर एक साथ होंगे, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन की संभावनाओं का भविष्य भी इस समारोह में तय हो सकता है . खबर है कि इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों और समाजवादियों को निमंत्रण दिया गया है.ऐसी खबर भी आ रही है कि जदयू नेता शरद यादव, केसी त्यागी एवं राजद नेता लालू यादव इस समारोह में शामिल हो सकते हैं.
अखिलेश का शिवपाल और अमर सिंह से हो सकता है सामना
सपा में जारी झगड़े के कारण अखिलेश के रिश्ते अमर सिंह और शिवपाल के साथ काफी तल्ख हो गये हैं. ऐसे में यह आशंका भी जतायी जा रही थी कि अखिलेश यादव इस समारोह में नहीं आयेंगे, इसी कारण से उन्होंने अपना चुनावी अभियान तीन नवंबर से शुरू किया है. लेकिन अखिलेश ने यह साफ किया है कि वे समारोह में रहेंगे. ऐसे में उनका शिवपाल और अमर सिंह से सामना होना तय है, अब देखना है कि सपा का झगड़ा इस समारोह के बाद सुलझता है या और बढ़ता है.
गठबंधन पर बनेगी रणनीति
कल ही चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलायम सिंह यादव व अमर सिंह से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन हो सकता है, जो सपा को एक बार फिर सत्ता सुख दिला सकता है. अमर सिंह और जयाप्रदा ने भी कल मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है. वहीं सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी इन दिनों गठबंधन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जदयू नेता शरद यादव और राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजीत सिंह से भी मुलाकात की है. जदयू और राजद की उपस्थिति को भी गठबंधन की तैयारी के शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version