सपा के रजत जयंती समारोह के कारण कानुपर नहीं आयेगी अखिलेश की रथयात्रा

कानपुर : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कल तीन नवंबर से लखनऊ से शुरू होने वाली समाजवादी विकास रथ यात्रा कल कानपुर नहीं आयेगी बल्कि कानपुर के पड़ोसी जिले उन्नाव से वापस चली जाएगी. मुख्यमंत्री की कल की यात्रा को देखते हुए लखनऊ कानपुर राजमार्ग बंद कर दिया गया है तथा कानपुर से लखनऊ जाने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 2:17 PM

कानपुर : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कल तीन नवंबर से लखनऊ से शुरू होने वाली समाजवादी विकास रथ यात्रा कल कानपुर नहीं आयेगी बल्कि कानपुर के पड़ोसी जिले उन्नाव से वापस चली जाएगी. मुख्यमंत्री की कल की यात्रा को देखते हुए लखनऊ कानपुर राजमार्ग बंद कर दिया गया है तथा कानपुर से लखनऊ जाने वालों और वापस आने वालों के लिए मार्ग बदल कर दूसरा वैकल्पिक रुट दिया गया है.

लेकिन इससे एंबुलेंस वाहनों को छूट दी गयी है. पहले मुख्यमंत्री की यात्रा कल रात कानपुर आने वाली थी लेकिन पांच नवंबर को लखनऊ में होने वाले समाजवादी पार्टी के सिल्वर जुबली रजत जयंती कार्यक्रम के कारण कानपुर आना फिलहाल टाल दिया है.

समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव की यात्रा कल तीन नंवबर को लखनऊ से रवाना होगी और कल देर शाम पडोसी जिले उन्नाव में एक जनसभा के रूप में समाप्त होगी. पहले यह विकास रथ यात्रा कल कानपुर आनी थी और यहां से आगे बढ़नी थी.

Next Article

Exit mobile version