यूपी में सारी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एकजुट होंगी : शिवपाल यादव
लखनऊ : आज समाजवादी पार्टी का चुनाव अभियान अखिलेश की रथयात्रा के रूप में शुरू हुआ. रथयात्रा की सफलता की कामना के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने गठबंधन पर बयान दिया और कहा कि सारी धर्मनिरपेक्ष ताकतें इकट्ठी होकर भाजपा का सफाया कर देगी. प्रदेश में गठबंधन को लेकर निर्णय नेताजी को करना है […]
लखनऊ : आज समाजवादी पार्टी का चुनाव अभियान अखिलेश की रथयात्रा के रूप में शुरू हुआ. रथयात्रा की सफलता की कामना के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने गठबंधन पर बयान दिया और कहा कि सारी धर्मनिरपेक्ष ताकतें इकट्ठी होकर भाजपा का सफाया कर देगी. प्रदेश में गठबंधन को लेकर निर्णय नेताजी को करना है और वही करेंगे.
Sab secular log ikhatte hokar desh se BJP ko hatayenge: Shivpal Yadav pic.twitter.com/qf5u9OuDxk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2016
National leadership and Netaji will take a call on possible alliances: Shivpal Yadav
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2016
गठबंधन पर आज अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम किसी भी तरह के गठबंधन का स्वागत करते हैं, लेकिन गठबंधन हो या महागठबंधन निर्णय नेताजी ही करेंगे.
आज रथयात्रा की रवानगी के मौके पर पार्टी ने विवाद को भुलाकर एकजुटता का परिचय दिया और मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी पहुंचे और अखिलेश को शुभकामनाएं दीं.