लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिये जाने के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया. उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रमुख अंशू अवस्थी ने बताया कि अध्यक्ष अंकित परिहार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से सिंह के सरकारी आवास चार, कालिदास मार्ग की ओर रवाना हुए. इन लोगों ने आवास पर प्रदर्शन किया.
अवस्थी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. राहुल को कल नयी दिल्ली में पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब उन्होंने पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार वालों से मुलाकात करने के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रवेश का प्रयास किया.
बाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रेवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन मुददे पर कल नयी दिल्ली में खुदकुशी कर ली थी.