महागठबंधन का प्रयास बताता है, सपा हार के लिए तैयार : मायावती

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सपा के रजत जयंती समारोह को हौवा करार देते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यात्रा करने से यूपी नहीं बदलेगा, जरूरत इस बात की थी कि सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देती. प्रदेश में लूट-खसोट मची है. लेकिन सरकार को चिंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 5:27 PM

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सपा के रजत जयंती समारोह को हौवा करार देते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यात्रा करने से यूपी नहीं बदलेगा, जरूरत इस बात की थी कि सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देती. प्रदेश में लूट-खसोट मची है. लेकिन सरकार को चिंता नहीं वह आपसी झगड़े में व्यस्त है. परिवार में वर्चस्व की लड़ाई जारी है.

मायावती ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सपा की मदद करेंगे वो भाजपा की मदद करेंगे, क्योंकि सपा और भाजपा दोनों साथी हैं,दोनों एक दूसरे से मिले हुए है.मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन का प्रयास यह बताता है कि सपा ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.

मोदी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव में किये वादों में एक तिहाई भी पूरा किया होता तो उसे आज नौटंकी करने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं. एनडीटीवी पर बैन के बारे में चर्चा करते हुए मायावती ने कहा कि देश निरकुंशता की ओर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version