23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ओर भतीजा, चाचा को गाली दे रहा है तो बुआ दोनों को गाली दे रही है : शाह

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह के बहाने जनता परिवार के दिग्गजों को एक मंच पर एकत्र करने पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि नेताओं के हाथ मिलाने से सरकार नहीं बनती है. शाह ने सहारनपुर में भाजपा की परिवर्तन रथ […]

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह के बहाने जनता परिवार के दिग्गजों को एक मंच पर एकत्र करने पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि नेताओं के हाथ मिलाने से सरकार नहीं बनती है.

शाह ने सहारनपुर में भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘‘नेताओं के हाथ मिलाने से सरकार नहीं बनती है बल्कि जनता के हाथ मिलाने से सरकार बनती है.’ भाजपा पूरे प्रदेश में चार परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है. पहली यात्रा आज यहां से शुरू हुई है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक मौका दें. ‘‘हम उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बना देंगे.’ सपा बसपा के प्रति हमलावर तेवर अपनाते हुए शाह ने कहा कि दोनों ही पार्टियां प्रदेश का विकास नहीं कर सकतीं. एक ओर भतीजा (अखिलेश यादव) चाचा (शिवपाल यादव) को गाली दे रहा है तो बुआ (मायावती) दोनों को गाली दे रही है. कानून व्यवस्था ठीक करने का दावा करने वाली मायावती के मुख्यमंत्री रहते हुए दलित उत्पीडन और अपराध की घटनाएं सबसे अधिक हुई थीं.

शाह ने कानून व्यवस्था की खराब स्थिति और अपराधियों को संरक्षण के मुद्दे पर सपा को, जबकि घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मायावती को घेरा. मथुरा के जवाहरबाग काण्ड सहित कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए शाह ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि इसने उत्तर प्रदेश का नाम खराब किया. जवाहरबाग से दो साल तक कब्जा क्यों नहीं हटा. जमीन पर सपा के लोगों ने कब्जा किया. इसके लिए सपा सरकार जिम्मेदार है.

सपा में मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल के विलय को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी आप कहते थे कि जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पार्टी में नहीं आएंगे. मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की जनता पूछना चाहती है कि अब मुख्तार पार्टी में हैं. फिर आप क्यों मुख्यमंत्री बने हुए हैं?’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्तार का क्या करोगे? अतीक का क्या करोगे? आजम का क्या करोगे? पूरी की पूरी सपा मुख्तार, अतीक, अफजाल और आजम से भरी हुई है और वहां (बसपा में) नसीमुद्दीन हैं… एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई है.’

मायावती पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जब प्रदेश में उनकी सरकार थी तो कई घोटाले हुए. इस कड़ी में उन्होंने ताज कोरिडोर, एनआरएचएम और स्मारकों के निर्माण में हुए घोटालों का जिक्र किया. प्रदेश को अपराध मुक्त करने के बसपा प्रमुख के दावे पर शाह ने कहा कि केवल भाजपा ही उत्तर प्रदेश को गुंडा मुक्त करेगी. पूर्व में जब कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार थी तो अपराधी या तो जेल में थे या भूमिगत हो गये थे. उन्होंने कहा कि मायावती उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती. अगर सत्ता में पुन: आयी तो दो चार सौ प्रतिमाएं और लगवा देंगी.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्व प्रदेश बने. यहां कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे. तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा सरकार ने जो रुख अपनाया है, उसे लेकर हाय तौबा हो रही है.

भाजपा अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा होना चाहिए या नहीं. तीन तलाक व्यवस्था जानी (खत्म) चाहिए या नहीं.’ शाह ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए मजाक चल रहा है. भाजपा सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करायी तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसे ‘खून की दलाली’ कहते हैं.

‘वन रैंक वन पेंशन’ पर शाह ने राहुल को याद दिलाया कि यह मांग उस समय की है, जब उनकी दादी इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. उसके बाद उनके पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने. फिर उनकी मां सोनिया गांधी के नेतृत्व में दस साल कांग्रेस सरकार रही, उस समय ये क्यों याद नहीं आया. मोदी सरकार ने 5,600 करोड़ रुपये भूतपूर्व सैनिकों के खाते में डाल दिये हैं.

उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह भूतपूर्व सैनिक की खुदकशी पर राजनीति करते हैं. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के मौके पर शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें