अखिलेश से मिले प्रशांत किशोर, गठबंधन की संभावना तेज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की चर्चा के बीच आज अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही करेंगे. उन्होंने आज मुलायम सिंह यादव से एक घंटे तक मुलाकात की.वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 3:58 PM
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की चर्चा के बीच आज अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही करेंगे. उन्होंने आज मुलायम सिंह यादव से एक घंटे तक मुलाकात की.वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस बात की पुष्टि सीएम आफिस की ओर से की गयी है. इस मुलाकात के बाद इस बात को और मजबूती मिली है कि प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन होगा.
महागठबंधन और गठबंधन पर खुलकर बोलते हुए आज अखिलेश यादव ने कहा कि इस मसले पर पार्टी फोरम में बातचीत होगी और निर्णय नेताजी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी नहीं, लेकिन प्रदेश में अगर कांग्रेस और सपा गठबंधन करना चाहते हैं तो कौन रोकेगा.
गौरतलब है कि सपा के रजत जयंती समारोह में महागठबंधन पर चर्चा हुई है. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी किसी पार्टी की ओर से नहीं दी गयी है. राजनीतिक हलकों में तो ऐसी चर्चा भी है कि कांग्रेस, सपा और अन्य समाजवादी पार्टियों का प्रदेश में महागठबंधन बनेगा.

Next Article

Exit mobile version