लखनऊ : बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा) प्रमुख मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा और भाजपा के चुनावी रथ को ढकोसला करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे का एक तिहाई भी पूरा किया होता तो आज इस परिवर्तन यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती. मैं परिर्वतन यात्रा में नेताओं द्वारा किये गये वादों का पोल खोलने के लिए यहां आयी हूं.
Advertisement
मायावती ने साधा भाजपा पर निशाना कहा, पार्टी में कई अपराधिक तत्व शामिल हैं
लखनऊ : बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा) प्रमुख मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा और भाजपा के चुनावी रथ को ढकोसला करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे का एक तिहाई भी पूरा किया होता तो आज इस परिवर्तन यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती. मैं परिर्वतन यात्रा में नेताओं […]
मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा मिले हुए हैं. सपा के इतने सालों के शासन में जनता त्रस्त रही है कानून व्यवस्था की हालात आप देख रहे हैं. विरोधी पार्टियों ने उन्हें कार और मोबाइल के सपने दिखाये हैं. इससे उनका घर नहीं चलेगा उन्हें बेहतर जीवन के लिए रोजगार के साधन चाहिए. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज भाजपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में कई आपराधिक तत्व, बदमाश और माफिया हैं.
मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा में इतने कुख्यात गुंडे हैं कि उनके नाम गिनाने लग जाउं तो …. शुरुआत गुजरात से होती है. अमित शाह जो दावे कर रहे हैं, आपको पता है उनका क्या इतिहास रहा है?’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा में आपराधिक तत्व, गुंडे, बदमाश और माफिया हैं.
दरअसल शाह ने कल झांसी में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों में गुंडे, माफिया और अपराधी होने की बात कही थी. उन्होंने हाल ही में सपा में विलय करने वाले कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, माफिया अतीक अहमद और आजम खां का नाम लिया तो बसपा में नसीमुद्दीन सिददीकी का नाम लिया था. शाह ने यह भी दावा किया था कि भाजपा में एक भी गुंडा नहीं है और यह गुंडों की पार्टी नहीं है. मायावती ने अमित शाह के इसी बयान पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने तथा लोकसभा के चुनावी वायदे को पूरा नहीं कर पाने की नाकामी पर परदा डालने के लिए परिवर्तन यात्राओं की ‘ड्रामेबाजी’ कर रही है. शाह पर हमला जारी रखते हुए मायावती ने कहा कि अत्यंत पिछडे क्षेत्र बुंदेलखंड और पूर्वांचल तथा उत्तर प्रदेश के गरीब असहाय लोगों को मारुति कार नहीं बल्कि रोजी रोटी के अवसर एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार चाहिए. पानी, बिजली, और स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए.
उन्होंने कहा कि जनता को अपना अलग बुंदेलखंड, अवध, पूर्वांचल और पश्चिम प्रदेश चाहिए लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती. यदि भाजपा वादे के मुताबिक विदेशों से काला धन लाकर गरीब जनता को 20-25 लाख रुपये दे दे, तो वे ना सिर्फ मारुति कार ले सकेंगे बल्कि अपना छोटा मोटा कारोबार भी शुरू कर लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement