यूपी के कई हिस्सों में छायी रही धुंध
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज वायु प्रदूषण बढ़ गया और राजधानी लखनऊ में दिन भर धुंध छायी रही. लोगों ने आंखों में जलन और गले में खराश महसूस की. फसल की खूंटी और गोबर जलाने से फैले धुएं ने स्थिति और खराब हो गयी है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज वायु प्रदूषण बढ़ गया और राजधानी लखनऊ में दिन भर धुंध छायी रही. लोगों ने आंखों में जलन और गले में खराश महसूस की. फसल की खूंटी और गोबर जलाने से फैले धुएं ने स्थिति और खराब हो गयी है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि शीतकाल में हवा नहीं चलने से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है और वातावरण में धुंध लंबे समय तक जमी रहती है. विभाग ने बताया कि जाड़े के दिनों में जब तापमान सामान्य से कम होता है तो हवा में तैरते महीन धूल कण जम से जाते हैं.
राजधानी के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में धुंध की चादर छायी है. जिन्हें सांस की तकलीफ है, उन्हें तो दिक्कत है ही, बच्चे भी वायु प्रदूषण बढने से परेशान हैं.