आगरा(उत्तर प्रदेश) : दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली में सुबह तक अंधेरा छाया रहा कारण था प्रदूषण. दिल्ली की हवा दीपावली के पटाखों के धुंएं से इस कदर जहरीली हो गयी कि सरकार को स्कूल बंद करने तक का आदेश देना पड़ा. दिल्ली के प्रदूषण का असर इतना बढ़ गया है कि यहां की जहरीली हवा उत्तर प्रदेश के आगरा तक पहुंच गयी है. आज आगरा की शान ताजमहल के आसपास धुंध नजर आया है, जो इस खूबसूरत इमारत की सुंदरता पर ग्रहण लगा सकता है.
Agra (UP): With Delhi's pollution levels reaching alarming levels, smog surrounds Taj Mahal (7/11/16) pic.twitter.com/a0438UsUvY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 8, 2016