दिल्ली के प्रदूषण का असर : आगरा में ताजमहल के आसपास छाई धुंध

आगरा(उत्तर प्रदेश) : दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली में सुबह तक अंधेरा छाया रहा कारण था प्रदूषण. दिल्ली की हवा दीपावली के पटाखों के धुंएं से इस कदर जहरीली हो गयी कि सरकार को स्कूल बंद करने तक का आदेश देना पड़ा. दिल्ली के प्रदूषण का असर इतना बढ़ गया है कि यहां की जहरीली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 10:40 AM

आगरा(उत्तर प्रदेश) : दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली में सुबह तक अंधेरा छाया रहा कारण था प्रदूषण. दिल्ली की हवा दीपावली के पटाखों के धुंएं से इस कदर जहरीली हो गयी कि सरकार को स्कूल बंद करने तक का आदेश देना पड़ा. दिल्ली के प्रदूषण का असर इतना बढ़ गया है कि यहां की जहरीली हवा उत्तर प्रदेश के आगरा तक पहुंच गयी है. आज आगरा की शान ताजमहल के आसपास धुंध नजर आया है, जो इस खूबसूरत इमारत की सुंदरता पर ग्रहण लगा सकता है.

कल पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री की बैठक भी हुई. दिल्ली में प्रदूषण की समस्या खतरे की घंटी तक पहुंच गयी है, तब जाकर सरकार का ध्यान गया है, लेकिन लापरवाही अबतक जारी है. हालांकि अब सरकार इस समस्या के निपटने के लिए आवश्यक उठा रही है.

Next Article

Exit mobile version