अखिलेश ने की मांग, 500-1000 के नोट बदलने के लिए विशेष काउंटर खोले केंद्र सरकार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र सरकार से मांग की कि वह 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद यह सुनिश्चित करे कि आम लोगों को असुविधा ना हो. अखिलेश ने यह मांग की है कि सरकार गांवों व जिला केंद्रों में विशेष बैंकिंग काउंटर खोले. गौरतलब है […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र सरकार से मांग की कि वह 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद यह सुनिश्चित करे कि आम लोगों को असुविधा ना हो. अखिलेश ने यह मांग की है कि सरकार गांवों व जिला केंद्रों में विशेष बैंकिंग काउंटर खोले.
Everybody is giving Rs 500 or Rs 1000 notes, we don’t have enough change available, even banks are closed: Shopkeepers in Lucknow pic.twitter.com/OIhWCcVr5L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2016
Uttar Pradesh: As Govt scraps Rs 500 and Rs 1000 notes, people face problems as they visit medical stores in Lucknow pic.twitter.com/TQShkJeXLo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2016
गौरतलब है कि कल रात से इन नोटों को बंद किये जाने के बाद से आम लोगों को परेशानी हो रही है. जेनरल स्टोर, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंप में इन नोटों को नहीं लिया जा रहा है. जिसके कारण लोग 500-1000 के नोट को बदलना चाह रहे हैं. इसके लिए अखिलेश ने विशेष व्यवस्था करने की मांग की है.