यूपी चुनाव में मायावती और मुलायम परिवार पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेगी भाजपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने नयी रणनीति बनायी है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि इस बार के चुनाव में भाजपा ने यह तय किया है कि वह मायावती और मुलायम परिवार पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेगी. यह निर्णय संघ के निर्देश पर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 4:24 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने नयी रणनीति बनायी है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि इस बार के चुनाव में भाजपा ने यह तय किया है कि वह मायावती और मुलायम परिवार पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेगी. यह निर्णय संघ के निर्देश पर लिया गया है.

गौरतलब है कि बिहार और दिल्ली के चुनाव में भाजपा की ओर से नीतीश कुमार, लालू यादव और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमले किये गये थे. जिसका विपरीत असर चुनाव परिणाम पर दिखा. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से नीतीश कुमार पर काफी व्यक्तिगत हमले किये गये थे, जबकि नीतीश कुमार का व्यवहार काफी शालीन रहा था.
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार भाजपा ने यह निर्णय किया है कि वह यूपी चुनाव में व्यक्तिगत हमले नहीं करेगी. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी मायावती और मुलायम परिवार पर व्यक्तिगत हमले कम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version