नोट बंद करने के फैसले के बाद बरेली में जलाये गये 500-1000 के नोट
बरेली : केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर की रात 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने की घोषणा के बाद से पूरे देश में असमंजस की सी स्थिति है. आम लोग इस चिंता में हैं कि कैसे वे अपने पास जमा इन रुपयों को बदल कर नये नोट प्राप्त करें, तो कुछ ऐसे लोग […]
बरेली : केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर की रात 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने की घोषणा के बाद से पूरे देश में असमंजस की सी स्थिति है. आम लोग इस चिंता में हैं कि कैसे वे अपने पास जमा इन रुपयों को बदल कर नये नोट प्राप्त करें, तो कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास अघोषित नकदी है और वे 500 और 1000 के नोट को जलाकर नष्ट कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही वाकया दिखा है उत्तर प्रदेश के बरेली में जहां एक स्थान पर 500 और 1000 के नोट जले हुए पाये गये हैं.
UP: Sacks full of burnt Rs 500/1000 notes found on roads in Bareilly after Govt's announces its decision to scrap Rs 500/1000 notes(9/11/16) pic.twitter.com/kYxs4vN3Ox
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2016
वहीं कल अफवाहों का बाजार भी गरम रहा कि गाजियाबाद के कब्रिस्तान में नोटों से भरे कार्टून फेंके गये हैं, लेकिन बाद में वह खबर अफवाह निकली. वहीं दूसरी ओर आज सुबह से ही पुराने नोट बदलने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों में पुराने नोट बदलने की होड़ सी लगी हुई है.