मोदी सरकार पर मायावती का हमला कहा, नोट बंद करने का फैसला स्वार्थपूर्ण

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की नीयत साफ नहीं है. उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों ढाई साल के बाद केंद्र सरकार को कालेधन की याद आयी है और उसने नोट बंद करने का फैसला किया है?इससे पहले सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 11:48 AM

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की नीयत साफ नहीं है. उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों ढाई साल के बाद केंद्र सरकार को कालेधन की याद आयी है और उसने नोट बंद करने का फैसला किया है?इससे पहले सरकार को कालाधन की चिंता क्यों नहीं हुई. मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तल्खी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय स्वार्थ से परिपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि इनके चाल, चरित्र और नीयत में कोई परिवर्तन नहीं आया है. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे कर लिये हैं, लेकिन इतने समय में भी सरकार ने चुनाव से पूर्व किये गये अपने वादों में से एक चौथाई भी पूरा नहीं किया है.

मायावती ने कहा कि मोदी ने देश में इमरजेंसी जैसा माहौल बना दिया है. देश में लोग गरीबी और बेरोजगारी से परेशान हैं. देश की सीमाएं असुरक्षित हैं. ऐसे समय में देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है.

मायावती ने आरोप लगाया कि ऐसी चर्चा देश में आम है कि नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों की मदद करती है, उसे आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार पर आरएसएस का दबाव है और जनता उनसे मायूस है.

Next Article

Exit mobile version