!!लखनऊ से राजेन्द्र कुमार!!
कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नवी आजाद अभी प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत को लेकर बहुत संभल कर सिर्फ इतना ही कहते हैं कि अगले महीने प्रियंका जी के चुनाव प्रचार करने संबंधी प्लान का एलान किया जायेगा. गुलाम नवी आजाद गत दिनों लखनऊ में थे. उनके अलावा पीएल पुनिया सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता यहां थे. इन नेताओं के अनुसार प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रबल इच्छा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग में राहुल गांधी के साथ कैंपेन करें. उनकी इस मंशा के बारे में प्रियंका गांधी को अवगत कराया गया. सोनिया गांधी जी को भी बताया गया. और पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी प्रियंका गांधी को बताया कि यूपी में रायबरेली अमेठी के अलावा अन्य जिलों में चुनाव प्रचार करने जाने से पार्टी को क्या लाभ होगा? तथा प्रियंका गांधी यूपी की चुनावी जंग में राहुल गांधी के साथ कैसे कैंपेन करेंगी, इसका प्लान भी प्रशांत किशोर ने उनके समक्ष रखा.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी को यूपी की करीब 150 विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रचार कराने का प्लान तैयार किया है. इस प्लान पर अभी पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं केसाथ चर्चा की जायेगी और उनके बाद इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में रोड शो तथा छोटी-छोटी सभाएं करने पर जोर रहेगा. हर मंडल में एक बड़ी रैली को भी वह संबोधित करेंगी. पार्टी नेताओं के अनुसार अगले माह प्रियंका गांधी के यूपी में चुनाव प्रचार करने के पूरे प्लान का ऐलान किया जायेगा.