मायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा, नोटबंदी के फैसले से देश मुसीबत में
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में जो रैली की और रैली में जिस तरह की बयानबाजी की, वह रैली का दुरुपयोग था. गाजीपुर की रैली को उन्होंने पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि इस […]
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में जो रैली की और रैली में जिस तरह की बयानबाजी की, वह रैली का दुरुपयोग था. गाजीपुर की रैली को उन्होंने पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि इस रैली के के लिए कार्यकर्ताओं को दूसरे शहरों से लाया गया. कार्यकर्ता बिना टिकट गाजीपुर आये.
मायावती ने पीएम के भाषण को थोथा चना बाजे घना की संज्ञा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी आम लोगों को परेशान करने की कार्रवाई जैसा है. इस नोटबंदी से देश मुसीबत में आ गया है. यह देश की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि गोपनीयता बरतने के लिए हमने अचानक नोट बंद करने और नया नोट लाने का फैसला किया, लेकिन मायावती ने कहा कि उनके पास पर्याप्त समय था और वे सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से कर सकते थे, लेकिन उन्होंने जनता के लिए मुसीबत खड़ी कर दी.
मोदी जी सिर्फ अपना पीठ थपथपाने पर यकीन करते हैं : रणदीप सूरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने नोटबंदी के मामले पर विरोध जताया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि जेटली जी ने कहा था कि ATM सही ढंग से चलने में 3-4 हफ्ते लगेंगे लेकिन तब तक लोगों का क्या होगा. उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ‘टैक्स टेररिजम’ फैला रखा है. छापे के डर से पूरा बाजार बंद है.
मोदी जी ने लोगों से कहा है कि वे संकट से निपटने के लिए 50 दिन का समय दें लेकिन यह संकट किसने पैदा किया.मोदी जी सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने में यकीन रखते हैं उन्हें सच्चाई का आईना देश के सामने रखना चाहिए.
