profilePicture

रामगोपाल यादव भाजपा में शामिल होना चाहें, तो उनका स्वागत हैं : भाजपा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निष्कासित वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. गोंडा से भाजपा के राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला ने कहा है कि अगर रामगोपाल यादव भाजपा में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. शिवप्रताप ने कहा कि सरकार द्वारा नोटबंदी का निर्णय पाकिस्तान द्वारा जाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:20 PM
an image

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निष्कासित वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. गोंडा से भाजपा के राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला ने कहा है कि अगर रामगोपाल यादव भाजपा में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. शिवप्रताप ने कहा कि सरकार द्वारा नोटबंदी का निर्णय पाकिस्तान द्वारा जाली नोटों पर प्रहार है. उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास कालाधन है, इसलिए वे सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कल मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गये थे और रो पड़े थे, उन्होंने कहा था कि मुझे मंत्रीपद का मोह नहीं, अगर मैं मंत्री बनना चाहता, तो न्यूक्लीयर डील के समय ही बन गया होता. उन्होंने कहा था कि मुझपर बेईमानी का आरोप लगाया गया, इससे दुखद क्या हो सकता है. यह कहकर रामगोपाल रो पड़े थे.

उन्होंने यह भी कहा था कि अगर किसी को लगता है कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, तो वे अपनी गलती सुधारें. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा था कि हमारा किसी से झगड़ा नहीं है, मैं सिर्फ नेताजी के आदेश का पालन करता हूं.

Next Article

Exit mobile version