मैं पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी को लाइन में नहीं लगने देता : आजम खान

लखनऊ :समाजवादी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि अगर मुझे पता होता है कि नोट बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी लाइन में खड़ी हैं, तो मैं चला जाता उनकी जगह नोट बदलवाने के लिए उन्हें लाइन में नहीं जाने देता.उन्होंने कहा कि जो लोग कालेधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 10:07 AM

लखनऊ :समाजवादी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि अगर मुझे पता होता है कि नोट बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी लाइन में खड़ी हैं, तो मैं चला जाता उनकी जगह नोट बदलवाने के लिए उन्हें लाइन में नहीं जाने देता.उन्होंने कहा कि जो लोग कालेधन के साथ बैंक आते हैं उनका मुंह काला हो जाना चाहिए, ताकि वे फिर घर से ना निकल पायें.

वहीं सपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि यह विचार करने योग्य बात है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी की मां लाइन में खड़ी होने के लिए बाध्य हो गयीं, तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी. यह अराजक माहौल है, पीएम नरेंद्र मोदी को इसपर सोचना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा नोट बदलने के लिए लाइन में खड़े होने पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वे तो बस दिखावा कर रहे थे.

गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने साढ़े चार हजार रुपये बदलवाने बैंक आयी थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. नोटबंदी के बाद से विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर खूब हमला कर रहा है कि नोट बदलवाने में आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है. आम जनता दुखी है. आज संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी का मामला जोर-शोर से उठने वाला है.

वहीं

Next Article

Exit mobile version